2010 ICC World T20 - ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर इंग्लैंड ने जीता था टी-20 वर्ल्ड कप
ICC WORLD T20, 2010: क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड के लिए 16 मई 2010 का दिन बेहद खास है। वैसे तो यह एक आम तारीख ही है लेकिन इस दिन इंग्लैंड का बरसों पुराना सपना पूरा हुआ था। पॉल कॉलिंगवुड की
सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका से थी टक्कर: इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में दिग्गजों से सजी श्रीलंका टीम से भिड़ना था। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निराश किया और 20 ओवरों में महज 128 रन ही बना सकी। एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली थी वहीं इंग्लैड के लिए स्टुअर्ड ब्रॉड ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिया था।
इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से 16 ओवर में ही चेज कर फाइनल में जगह बनाई थी। इंग्लैंड के लिए केविन पीटरसन ने 26 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी। स्टुअर्ड ब्रॉड को सेमीफाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Trending
ऑस्ट्रेलिया से था फाइनल मुकाबला: इस बात की उम्मीद कम ही लोगों ने की थी कि इंग्लैंड की टीम मजबूत ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी। बार्बाडोस के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 20 ओवर में 147 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड हसी ने 59 रन बनाए वहीं इंग्लैंड के लिए रेयान साइडबॉटम ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिया था।
क्रेग कीसवेटर रहे मैच के हीरो: 148 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में इंग्लैंड के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर। कीसवेटर ने 49 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली थी। क्रेग कीसवेटर को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं केविन पीटरसन को पूरे वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
2009 ICC World T20 - श्रीलंका को फाइनल में हराकर पाकिस्तान ने जीता था टी-20 वर्ल्ड कप