Most Wickets in IPL: ड्वेन ब्रावो ने कुछ महीने पहले आईपीएल से संन्यास लिया है। वो इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर काबिज है। ब्रावो ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में लसिथ मलिंगा को पछाड़ा था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रावो ने आईपीएल में 161 मैचों में 8.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 183 विकेट लिए। हालांकि उनका रिकॉर्ड निश्चित रूप से सुरक्षित नहीं है। यह रिकॉर्ड आईपीएल 2023 में टूट सकता हैं। तो हम आपको उन चार गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ सकते हैं।
युजवेंद्र चहल
भारतीय लेग स्पिनर एक ऐसा खिलाड़ी है जो अगले सीजन में ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। चहल ब्रावो को पछाड़ने से महज 16 विकेट दूर हैं। चहल ने अभी तक आईपीएल में 131 मैच खेले है और 7.61 के इकॉनमी रेट से 166 विकेट लिए है। उन्होंने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। उन्होंने 17 मैचों में 7.75 के इकॉनमी रेट की मदद से 27 विकेट अपने नाम किये थे। अगर वो आगामी सीजन में भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो वो ब्रावो को पछाड़ सकते हैं।


