जो सोलोमन सिर्फ टाई टेस्ट के लिए नहीं, 'कैप टेस्ट' के लिए भी मशहूर हुए
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जो सोलोमन का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। जब भी, कहीं भी, उनके नाम का जिक्र हुआ और अब उनके निधन पर भी उन्हें जिस बात के लिए सबसे ज्यादा याद किया जा रहा
बहरहाल गाबा का पहला टेस्ट अगर 'टाई टेस्ट' के तौर पर मशहूर हुआ तो सीरीज का दूसरा टेस्ट 'सोलोमन कैप' टेस्ट के नाम से मशहूर हुआ। टेस्ट क्रिकेट में और भी ऐसी मिसाल हैं जब बल्लेबाज, स्टंप्स पर कैप गिरने से हिट विकेट हुआ।
1974 में इंग्लैंड के विरुद्ध एक टेस्ट में अशोक मांकड़ का भी यही हश्र हुआ था। वह 4 रन पर थे और जब क्रिस ओल्ड की एक लिफ्टिंग डिलीवरी से बचने की कोशिश की तो उनकी कैप स्टंप्स पर गिर गई और बेल्स उखड़ गईं।
Trending
Also Read: Live Score
1977-78 में ब्रिसबेन में दिलीप वेंगसरकर के साथ भी ऐसा ही हुआ था- जेफ थॉमसन के बाउंसर से बचने के लिए अपना सिर तो गेंद की लाइन से दूर झटक दिया पर इस चक्कर में उनका हैट स्टंप्स पर गिर गया।