वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: नवजोत सिंह सिद्धू की ‘स्ट्रोकलेस वंडर’ से सिक्सर सिद्धू बनने की दास्तान
भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भले आज राजनीति और टीवी जगत में एक अलग पहचान बना ली हो लेकिन जब तक सिद्धू क्रिकेट के मैदान पर थे तब तक उन्होंने बड़े बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं।
सिद्धू ने इसके बाद पहले मैच से ही गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू की। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ जिसमें उन्होंने 73 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 75 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर 51 रन तथा ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार 55 रनों की पारी खेली। सिद्धू ने लगातार 4 मैचों में 4 अर्धशतक जमा कर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए।
सिद्धू ने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैचों की 5 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से कुल 276 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के लगाएं जो उस वर्ल्ड कप में किसी भी अन्य बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए छक्कों से अधिक था।
Trending
वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक टूर्नामेंट खेलने जा रही थी तब रवि शास्त्री ने अखबार में राजन बाला का ही लिखा हुआ एक आर्टिकल सिद्धू को दिखाया जिसका टाइटल था, " फ्रॉम ए स्ट्रोकेलेस वंडर टू ए पाल्म ग्रूव हीटर"।
सिद्धू ने इसके बाद अपने इंटरनेशनल करियर में खूब रन बटोरे और अपनी पारी के दैरान लंबे-लंबे छक्के लगाने के कारण उन्हें 'सिक्सर सिद्धू" का टैग मिला।
शुभम शाह