Sydney Test: ऋषभ पंत ने 97 रन की तूफानी पारी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन तूफानी पारी से इतिहास रच दिया। पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 118 गेंदों में 12...
23 साल की उम्र में छक्कों का अर्धशतक
ऋषभ पंत भारत के खेलते हुए 23 साल की उम्र में 50 छक्के मारने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले भारत के लिए इस उम्र में सुरेश रैना सुरेश रैना (77), सचिन तेंदुलकर (58), इरफान पठान (53) ने यह कारनामा किया था।
Most 6s For India at age of 23
Suresh Raina - 77
Sachin Tendulkar - 58
Irfan Pathan - 53
Rishabh Pant - 50*#INDvAUSTrending
— CricBeat (@Cric_beat) January 11, 2021
पहले भारतीय विकेटकीपर
ऋषभ पंत भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो एक टेस्ट मैच की चौथी पारी में नाइनटीज के स्कोर पर आउट हुए हैं। बता दे कि वह एकमात्र भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी है, जिन्होंने टेस्ट की चौथी पारी में शतक मारा है।
धोनी को पीछे छोड़ा
बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट मैच की चौथी पारी में बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड पछाड़ा है। धोनी ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में नाबाद 76 रन की पारी खेली थी।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर पंत ही है। इससे पहले पंत ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 114 रन बनाए थे।
Well Played, Rishabh Pant
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 11, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ausvind #australiacricket #aussie #nathanlyon #indiancricket #rishabhpant pic.twitter.com/UaLGYTSHcj