Advertisement
Advertisement
Advertisement

सुपर मैक्स इंटरनेशनल क्रिकेट - वनडे और टेस्ट का बेहतरीन मिश्रण जो एक मैच के बाद हो गया गायब

क्रिकेट के खेल में समय दर समय कई बदलाव हुए और इस खेल में और रोमांच लाने के लिए कई बार कई तरह के नियमों को लाकर इसे एक नई दिशा देने की कोशिश की गई। इसी में से एक था

Shubham Shah
By Shubham Shah June 06, 2021 • 11:22 AM
Advertisement

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवर में 123 रन बनाए। पहली पारी में भारत कीवियों के स्कोर से 10 रन पीछे रह गया। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 70 रनों पर खेल रही थी और केवल दो ओवर बाकी थे।

लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए वीरेंद्र सहवाग ने एक ओवर में 31 रन खर्च कर दिए और मैच का रुख न्यूजीलैंड की ओर मुड़ गया। भारत के बल्लेबाज मैच में खुद को बनाकर नहीं रख पाए और सचिन के 72 रनों के अलावा और दूसरी पारी में सहवाग के 23 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में 21 रनों की हार मिली।

Trending


  • न्यूजीलैंड पहली पारी - 123/5(10 ओवर)
  • भारत पहली पारी -133/5(10 ओवर)
  • न्यूजीलैंड दूसरी पारी - 118/7(10 ओवर)
  • भारत दूसरी पारी -  87/6 (10 ओवर)  

देखें सचिन की 27 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी को 



Cricket Scorecard

Advertisement