Fastest Century in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस सीज़न में भी कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड हैं जिसे शायद ही कोई खिलाड़ी तोड़ सके। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल में क्रिस गेल के द्वारा लगाए गए सबसे तेज शतक की। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज तूफानी शतक लगाए हैं।
5. एबी डी विलियर्स (AB de Villiers): मिस्टर 360 डिग्री एबी डी विलियर्स सबसे तेज आईपीएल शतक मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ महज 43 गेंदों पर सेंचुरी ठोक दी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पारी में 52 गेंद खेलकर कुल 129 रन जड़े थे। डी विलियर्स के बैट से मैच में 10 चौके और 12 छक्के निकले थे।

