Cricket Trivia (Yuzvendra Chahal Special): भारत इंग्लैंड पहले वनडे इंटरनेशनल के दौरान, हर्षित राणा (कुल 2 प्रो टी20 रन) के शिवम दुबे (अपने पिछले 13 टी20 मैच में 9 ओवर फेंके थे) के लिए कन्कशन सब बनने पर बड़ा बवाल हुआ।
हर्षित ने अपनी दूसरी गेंद (141 किमी प्रति घंटे / 87.61 मील प्रति घंटा की तेजी वाली) से ही दिखा दिया कि भारत ने एक तरह से 'इम्पैक्ट सब' खिला दिया है। एक तो इंग्लैंड मैच हार गया और उस पर ब्रिटिश मीडिया तो वैसे भी शोर के लिए मशहूर है। दलील यही कि हर्षित, शिवम 'जैसे' सब्स्टीट्यूट नहीं। ये भी कहा जा रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ।
लगता है सब रवींद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल के कन्कशन सब बनने वाला किस्सा भूल गए- तब भी चहल ने भारत को जीत दिलाई थी। तब भी मैच रेफरी ने मंजूरी दी थी। ख़ास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को ये बदलाव पसंद नहीं आया और उन्होंने बड़ा शोर किया।