Advertisement
Advertisement
Advertisement

संतोष ट्रॉफी में महिप अधिकारी की हैट्रिक ने दिलाई दिल्ली को दिलाई जीत

महिप अधिकारी की शानदार हैट्रिक की मदद से दिल्ली ने गुजरात को 4-0 से करारी शिकस्त देकर हीरो संतोष ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 76वीं नेशनल सीनियर पुरुष फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप-1 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

Advertisement
IANS News
By IANS News December 27, 2022 • 18:14 PM
Mahip Adhikari's hat-trick gives Delhi victory in Santosh Trophy
Mahip Adhikari's hat-trick gives Delhi victory in Santosh Trophy (Image Source: IANS)

महिप अधिकारी की शानदार हैट्रिक की मदद से दिल्ली ने गुजरात को 4-0 से करारी शिकस्त देकर हीरो संतोष ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 76वीं नेशनल सीनियर पुरुष फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप-1 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मैच में महिप ने 59वें, 81वें और 84वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की और वह हीरो ऑफ द मैच रहे। उधर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए दिन के अन्य मैचों में कर्नाटक ने नई-नवेली लद्दाख को 3-2 से हराया जबकि उत्तराखंड ने त्रिपुरा को 1-0 से पराजित किया।

मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता नजर आया। लगातार दो मैचों में बेंच रह गए स्थानापन्न अटैकिंग मिडफील्डर महिप अधिकारी ने मौका मिलते ही शानदार तिकड़ी जमाई। 30वें मिनट में अजय सिंह रावत ने जयदीप के पास पर गोल करके दिल्ली का खाता खोला। हाफ टाइम तक दिल्ली 1-0 से आगे थी।

मध्यांतर के तुरंत बाद स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में महिप का मैदान पर उतरना मेजबान टीम के लिए वरदान साबित हुआ। महिप ने अपने तीनों गोल जयदीप, राघव चड्ढा और अजय सिंह रावत के पासों पर किए। अधिकांश समय मेजबान टीम का दबदबा रहा। दिल्ली की रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों कप्तान नीरज भंडारी, करनदीप, गौरव रावत और साहिल ने मजबूत डिफेंडिंग करते हुए गुजरात के फॉरवडरें को कोई मौका नहीं दिया।

इस जीत के साथ ही दिल्ली तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रा से सात अंक लेकर ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, कर्नाटक ने आज अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और वो तीन मैचों में तीन जीत से नौ अंक लेकर शीर्ष पर बरकरार है। आज जीत का स्वाद चखने के बाद उत्तराखंड तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उत्तराखंड के तीन मैचों में एक जीत, एक ड्रा और एक हार से चार अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात तीन मैचों में एक जीत और दो हार से तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है। त्रिपुरा और लद्दाख तीन मैचों में एक-एक ड्रा से एक-एक अंक लेकर क्रमश: पांचवें व छठे स्थान पर हैं।

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में कर्नाटक को लद्दाख पर जीत के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कर्नाटक ने लद्दाख को 3-2 से हराया। कर्नाटक की जीत में अभिषेक शंकर पवार (27वें) जैकब जॉन कट्टूकारेन (54वें), रॉबिन यादव ने (80वें मिनट) में गोल दागे।

पहले हाफ में लद्दाख ने बेहतर खेल दिखाया और मोहम्मद इलियास के नौवें मिनट में गोल से उसने उम्मीदों के विपरीत शुरूआती गोल करके बढ़त ले ली थी। लिहाजा, उसने मध्यांतर तक कर्नाटक को 1-1 के स्कोर पर रोके रखा। लेकिन दूसरे हाफ में कर्नाटक ने हमलों की झड़ी लगा दी और एक समय 3-1 की बढ़त पर थी। रेफरी की सीटी बजने से पहले लद्दाख के स्टैंजिन गिलिक ने गोल करके अंतर को 3-2 कर दिया।

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में कर्नाटक को लद्दाख पर जीत के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कर्नाटक ने लद्दाख को 3-2 से हराया। कर्नाटक की जीत में अभिषेक शंकर पवार (27वें) जैकब जॉन कट्टूकारेन (54वें), रॉबिन यादव ने (80वें मिनट) में गोल दागे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Advertisement
TAGS
Advertisement