sa vs aus odi
IND vs AUS Test: तीसरे-चौथे टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, पहला वनडे नहीं खेल सकेंगे रोहित शर्मा
बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए तीसरे-चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम में स्टार गेंदबाज़ जयदेव उनादकट की वापसी हुई है। इसके अलावा बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा अवेलेबल नहीं होंगे। इस मैच में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करेंगे।
रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगें, यही वजह है हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पहले वनडे मैच में टीम का नेतृत्व करेंगे। गौरतलब यह है कि वनडे टीम में केएल राहुल टीम का हिस्सा हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। वनडे टीम में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी हुई हैं, जिन्होंने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपने दमदार प्रदर्शन के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की।