umran malik
VIDEO: 21 साल के उमरान बने सीजन के सबसे तेज भारतीय गेंदबाज, 150 kph से पार गया कांटा
Umran Malik IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक नेट गेंदबाज के रूप में उमरान मलिक को आईपीएल 2021 के यूएई चरण में अपने साथ शामिल किया था। टी नटराजन के कोविड का शिकार होने के बाद उन्हें मुख्य दल में शामिल किया गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के 21 साल के तेज गेंदबाज को मौका मिला।
उमरान मलिक जिनके बारे में अब तक बहुत कम पता था उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदो से पहले ही मैच में खुदका नाम बना लिया है। उमरान मलिक ने अपने स्पेल की शुरुआत में ही सभी को प्रभावित किया। आईपीएल 2021 में अपने पहले ही ओवर से अपनी तेज गति से मलिक ने दहशत फैला दी।
Related Cricket News on umran malik
-
IPL 2021: टी.नटराजन की जगह उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद में हुए शामिल, खेला है सिर्फ 1 T20 मैच
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने टी.नटराजन (T Natarajan) के कोविड-19 रिप्लेसमेंट के तौर पर मध्य गति के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया है। आईपीएल ने शुक्रवार को ऑफिशियल प्रैस ...