Advertisement
Advertisement

Cricket west indies

Cricket Image for T20 world cup 2022 T20 world cup winners t20 world cup history
T20 world cup

T20 World Cup History: धोनी के उदय से लेकर वेस्टइंडीज के दबदबे तक, 20 ओवर के क्रिकेट वर्ल्ड कप का इतिहास

By Prabhat Sharma October 01, 2022 • 21:03 PM View: 3137

T20 World Cup History & Past Winners - टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर हो-हल्ला मचना शुरू हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है ऐसे में इसको लेकर माहौल तैयार किया जा रहा है। बच्चे हों, बड़े हों या बूढ़े सभी लोग टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपना-अपना ज्ञान बांट रहे हैं। ऐसे में Cricketnmore का ये आर्टिकल पढ़कर आपके ज्ञान में वृद्धि होना तय है या यूं कह लें कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आपका तीसरा नेत्र भी खुल सकता है। 

2005 में खेला गया था पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मुकाबला 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के मैदान पर खेला गया। टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास जानने से पहले पहला मुकाबला जानना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी थी। रिकी पोंटिंग ने उस मुकाबले में 55 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी।

Related Cricket News on Cricket west indies