Advertisement
Advertisement

Gautam gambhir

Cricket Image for 'IPL में 500-600 रन बनाना सब कुछ नहीं है', निकोलस पूरन पर 16 करोड़ खर्चने पर गौतम
Image Source: Google

'IPL में 500-600 रन बनाना सब कुछ नहीं है', निकोलस पूरन पर 16 करोड़ खर्चने पर गौतम गंभीर ने दी सफाई

By Shubham Yadav December 28, 2022 • 16:51 PM View: 646

आईपीएल 2023 संस्करण के लिए मिनी ऑक्शन हाल ही में किया गया था जहां कुछ खिलाड़ी करोड़पति बने तो कुछ की किस्मत ने उन्हें दगा दे दिया और वो अनसोल्ड रहे। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने उन्हें पंजाब किंग्स से 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, इस दौरान चौंकाने वाला नाम रहा निकोलस पूरन का जिन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 16 करोड़ रु में खरीदा।

पूरन पर इतना ज्यादा पैसा लुटाने को लेकर कई फैंस और दिग्गजों ने लखनऊ की रणनीति पर सवाल भी उठाए। ये सवाल उठने लाजमी भी थे क्योंकि पूरन पिछले आईपीएल सीज़न के बाद से ही कई मौकों पर, वेस्टइंडीज के लिए भी और दुनियाभर की कई टी20 लीगों में भी फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में लखनऊ ने उन्हें इतनी बड़ी धनराशि देकर क्यों खरीदा? इस सवाल का जवाब अब लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने दिया है।

Related Cricket News on Gautam gambhir