Advertisement Amazon
Advertisement

Nz vs ind 1st t20i

1st T20I: गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हराया
Image Source: Google
Advertisement

1st T20I: गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हराया

By Nitesh Pratap August 04, 2023 • 00:04 AM View: 677

वेस्टइंडीज ने भारत को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 रन से हरा दिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से हरा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी में डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सकी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोवमैन पॉवेल के बल्ले से निकले। उन्होंने 32 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 34 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाजी ब्रेंडन किंग ने 19 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को मिला। 

Advertisement

Related Cricket News on Nz vs ind 1st t20i