Pcb
जिम्बाब्वे का प्रतिबंधित होना पीसीबी के लिए चेतावनी
लाहौर, 20 जुलाई - अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे को प्रतिबंधित कर दिया है। इसका कारण आईसीसी ने जिम्बाब्वे बोर्ड में सरकार के दखल को बताया और यही कारण पाकिस्तान के लिए चेतावनी हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में पाकिस्तान सरकार का सीधा दखल है।
यहां का प्रधानमंत्री पीसीबी का पैट्रन होता है। पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संविधान के मुताबिक उसमें कई ऐसे अनुच्छेद हैं जो सरकारी दखल की बात कहते हैं। साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को पीसीबी के पैट्रन का दर्जा भी हासिल है।
पीसीबी के मौजूदा संविधान को 2014 में पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के रहते मंजूरी मिल गई थी। सेठी से पहले पीसीबी अध्यक्ष जाका अशरफ के रहते भी संविधान में कुछ बदलाव किए गए थे और तब अशरफ ने कहा था कि आईसीसी ने संविधान को मान्यता दे दी है।
इस संविधान में कई जगह सरकार के दखल का जिक्र है। जिम्बाब्वे के मसले के बाद पीसीबी को अगर प्रतिबंध से बचना है तो उसे उन अनुच्छेदों को संविधान से अलग करना पड़ सकता है।
पीसीबी के संविधान में एक अनुच्छेद है नंबर-45। इसके मुताबिक, "अगर सरकार चाहे तो या उसे लगे तो वह बोर्ड के संविधान में बदलाव, परिवर्तन, कुछ हटाना, जोड़ना कर सकती है।"
Related Cricket News on Pcb
-
खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए : पीसीबी
लाहौर, 18 फरवरी - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) द्वारा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर हटाए जाने पर बेहद निराशा जाहिर की ...
-
सरफराज अहमद के द्वारा खिलाड़ी पर रंगभेदी टिप्पणी करने पर पीसीबी ने कही ऐसी बात, करी आलोचना
24 जनवरी। लाहौर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान सरफराज अहमद के दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आंदिले फेलुक्वायो पर की गई रंगभेदी टिप्पणी पर खेद जताया। सरफराज ने दक्षिण ...
-
लिसेस्टरशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसीबी के प्रबंध निदेशक नियुक्त हुए वसीम खान
7 दिसंबर। लिसेस्टरशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान को अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी मूल के वसीम अगले साल... ...