Roston chase
पहला टेस्ट: बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन,चायकाल तक वेस्टइंडीज को 31 रनों की बढ़त
साउथैम्पटन, 10 जुलाई| वेस्टइंडीज ने यहां एजेस बाउल पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 235 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 31 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने मैच के तीसरे दिन लंच के बाद तीन विकेट पर 159 रन से आगे खेलना शुरू किया। शामरह ब्रुक्स ने 27 और रोस्टन चेज ने अपनी पारी को 13 रनों से आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की।
मेहमान विंडीज को चौथा झटका 173 के स्कोर पर ब्रुक्स के रूप में लगा। उन्होंने 71 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए। ब्रुक्स के बाद आए जैमेनी ब्लैकवुड भी कुछ खास नहीं कर सके और 22 गेंदों पर दो चौके के सहारे 12 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रुक्स को एंडरसन ने और ब्लैकवुड को बेस ने आउट किया।