Advertisement
Advertisement

Suryakumar kumar

1155 दिन बाद मोहम्मद रिजवान ने खत्म बाबर आजम की बादशाहत, बने दुनिया के नंबर वन T20I बल्लेबाज
Image Source: Google

1155 दिन बाद मोहम्मद रिजवान ने खत्म बाबर आजम की बादशाहत, बने दुनिया के नंबर वन T20I बल्लेबाज

By IANS News September 07, 2022 • 20:06 PM View: 509

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) आईसीसी टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ कर दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुधवार को जारी नई सूची में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। रिजवान एशिया कप में शानदार फॉर्म में हैं, तीन मैचों में 192 रन के साथ रन चार्ट में सबसे आगे हैं। वह हांगकांग और भारत के खिलाफ अपने मैचों में पाकिस्तान के मुख्य रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने अपनी लगातार जीत में क्रमश: नाबाद 78 और 71 रन बनाए। उनके प्रदर्शन ने बाबर को पछाड़ते हुए एक स्थान हासिल करने में मदद की, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में कम रन बनाए हैं।

बाबर और मिस्बाह-उल-हक के बाद रिजवान टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी के अनुसार, बाबर अपने करियर (7 सितंबर तक) में 1155 दिनों के लिए टी-20 बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर रहे।

Related Cricket News on Suryakumar kumar