Advertisement
Advertisement

World cup 2023

बतौर हेड कोच कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन को लेकर बोले राहुल द्रविड़, कहा- मैंने अभी तक साइन नहीं किया है
Image Source: Google

बतौर हेड कोच कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन को लेकर बोले राहुल द्रविड़, कहा- मैंने अभी तक साइन नहीं किया है

By Nitesh Pratap November 30, 2023 • 19:53 PM View: 482

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खुलासा किया है कि उन्होंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन पर साइन नहीं किया है जो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में बने रहने की अनुमति देगा। बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया है। द्रविड़ ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया था, जहां निर्णायक मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। 50 ओवर के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद, द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने भारत के हेड कोच के रूप में अपने भविष्य के बारे में नहीं सोचा है, क्योंकि उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। 

द्रविड़ ने गुरुवार को वर्ल्ड कप और कॉन्ट्रैक्ट रिव्यु मीटिंग के बाद पत्रकारों से कहा, "मैंने अभी तक बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया है लेकिन कार्यकाल पर चर्चा हुई है। एक बार मुझे पेपर्स मिल जाएं तो मैं साइन करूंगा।" हाल ही में एक रिपोर्ट किया था, द्रविड़ को जून में कैरेबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अंत तक एक्सटेंशन की पेशकश की गई है। 

Related Cricket News on World cup 2023