Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

World test championship

Cricket Image for WTC फाइनल के लिए ICC ने की प्लेइंग कंडीशन की घोषणा, मैच ड्रॉ या टाई होने पर ऐसे चु
Image Source: Google

WTC फाइनल के लिए ICC ने की प्लेइंग कंडीशन की घोषणा, मैच ड्रॉ या टाई होने पर ऐसे चुना जाएगा विजेता 

By Saurabh Sharma May 28, 2021 • 21:14 PM View: 1981

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथेम्पटन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने प्लेइंग कंडीशन का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने पुष्टि की है अगर मैच ड्रॉ या फिर टाई होता है तो दोनों टीमों सो संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा, जिसका ऐलान शुक्रवार (28 मई) को किया गया।

23 जून को रिजर्व डे के तौर पर चुना गया है। अगर खेल का समय पूरा नहीं हो पाता तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक खेला जाना है। अगर इस दौरान बारिश या अन्य कारणों से मैच का निर्धारित समय और ओवर पूरे नहीं हो पाते, तो मैच रिजर्व डे तक जाएगा। आईसीसी ने साफ किया है कि अगर पांच दिन पूरे समय तक खेल होता है और कोई नतीजा नहीं आता, ऐसे में भी रिजर्व डे का इस्तेमाल नहीं होगा। 

Related Cricket News on World test championship

Advertisement