नए लुक्स में धोनी, धोनी ने अपने इस स्टाइल से सबको चौंकाया, देखिए EXCLUSIVE VIDEO Images ()
2 अक्टूबर, गुवाहटी (CRICKETNMORE)। इन दिनों धोनी की फिल्म की धूम मच रही है और साथ ही आईएसएल का सीजन भी शुरु हो गया है।
ईडन गॉर्डन में रोहित शर्मा ने किया ये गजब कारनामा, ईडन गॉर्डन का नाम बदलकर होगा "रोहित गॉर्डन"..
कल गुवाहटी में आईएसएल का तीसरा सीजन शुरु हुआ। उद्घाटन समारोह में धोनी बिल्कुल ही नए अंदाज में नजर आए। पहले भी धोनी अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार धोनी ने ना सिर्फ मुंछ रखी है बल्कि नए हेयर स्टाइल में भी नजर आ रहे हैं।
फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
गौरतलब है कि धोनी चेन्नयन एफसी के सह मालिक हैं। इस फुटबॉल टीम में धोनी के अलावा अभिषेक बच्चन भी मालिक की भूमिका में हैं।