Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच में कोहली को फंसाने के लिए स्टार्क ने दिया ललचाने वाला बयान

  बेंगलुरू, 28 फरवरी | भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला से पहले सभी को मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा का इंतजार था। पुणे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 28, 2017 • 19:23 PM
दूसरे टेस्ट मैच में कोहली को फंसाने के लिए स्टार्क ने दिया ललचाने वाला बयान
दूसरे टेस्ट मैच में कोहली को फंसाने के लिए स्टार्क ने दिया ललचाने वाला बयान ()
Advertisement

 

बेंगलुरू, 28 फरवरी | भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला से पहले सभी को मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा का इंतजार था। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्टार्क ने कोहली का विकेट लेने में सफल रहे थे।

Trending


हालांकि स्टार्क इस सफलता के बाद भी कोहली को कमतर नहीं आंक रहे हैं। स्टार्क का कहना है कि कोहली शानदार बल्लेबाज हैं और अगले मैच में मजबूती से वापसी करेंगे। OMG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत पर एक और संकट गहराया, मैच रैफरी ने कर दी शिकायत

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्टार्क के हवाले से लिखा है, "श्रृंखला की शुरुआत में उनका विकेट लेना मेरे लिए खुशी की बात है। हम सभी जानते हैं कि वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। वह पहले से ही इस साल काफी रन बना चुके हैं। मैं जानता हूं कि वह अगले टेस्ट में मजबूती के साथ बड़ी वापसी करेंगे। मैं उनकी वापसी को लेकर होशियार हूं।"

पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में स्टार्क को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था। आस्ट्रेलिया के स्पिनरों खासकर स्टीव ओकीफ ने भारतीय बल्लेबाजों को विकेट पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया था। लेकिन स्टार्क का मानना है कि बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उन पर अधीक जिम्मेदारी होगी। के एल राहुल ने ट्विटर पर फैन्स से लिया पंगा, दोनों के बीच हुई वाद- विवाद, जरूर जानें

उन्होंने कहा, "मैं ज्यादा उछाल वाली और तेज पिच की उम्मीद नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी है। यह शायद ज्यादा टíनंग विकेट न हो। मेरा मानना है कि हमें लगभग वही विकेट मिलेगी जो इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान तैयार की गई थी। यह पाटा हो सकती है जिस पर पहली पारी में बड़ा स्कोर बने।"

स्टार्क को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच की पिच पर तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिल सकती है। उन्होंने कहा, "हम वहां जाकर देखेंगे की पिच किस तरह की है, लेकिन जहां तक मुझे लगता है यह सूखी विकेट होगी जिससे रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी। इस पर हम नेट्स पर भी मेहनत कर रहे हैं। हम भारत दौरे पर जब भी यहां आए हैं हमें रिवर्स स्विंग मिली है। हमें देखना होगा कि विकेट किस तरह से बनी है।"


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS