19 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रह दूसरे टेस्ट मैच में जहां भारत की टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन इंग्लैंड के 3बल्लेबाजों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो कोहली के फैन्स को निराश कर सकता है। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..
साल 2016 मे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानें की बात की जाए तो इंग्लैंड के जो रूट जॉनी बेयरस्टो और एलिस्टेयर कुक ने कोहली को काफी पीछे छोड़ दिया है। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के
जो रूट ने अबतक साल 2016 में 1167 रन टेस्ट क्रिकेट में बना चुके हैं तो वहीं जॉनी बेयरस्टो के नाम साल 2016 में 1164 रन है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर इंग्लैंड कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं जिनके नाम साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में अबतक1054 रन दर्ज हैं।