Advertisement
Advertisement
Advertisement

OMG: कोहली को इस मामले में पछाड़ दिया इंग्लैंड खिलाड़ियों ने, ऐसा हुआ पहली बार

19 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रह दूसरे टेस्ट मैच में जहां भारत की टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन इंग्लैंड के 3बल्लेबाजों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो कोहली के फैन्स को निराश कर

Advertisement
OMG: कोहली को इस मामले में पछाड़ दिया इंग्लैंड खिलाड़ियों ने, ऐसा हुआ पहली बार
OMG: कोहली को इस मामले में पछाड़ दिया इंग्लैंड खिलाड़ियों ने, ऐसा हुआ पहली बार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2016 • 12:43 AM

19 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रह दूसरे टेस्ट मैच में जहां भारत की टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन इंग्लैंड के 3बल्लेबाजों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो कोहली के फैन्स को निराश कर सकता है। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2016 • 12:43 AM

साल 2016 मे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनानें की बात की जाए तो इंग्लैंड के जो रूट जॉनी बेयरस्टो और एलिस्टेयर कुक ने कोहली को काफी पीछे छोड़ दिया है। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के

Trending

जो रूट ने अबतक साल 2016 में 1167 रन टेस्ट क्रिकेट में बना चुके हैं तो वहीं जॉनी बेयरस्टो के नाम साल 2016 में 1164 रन है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर इंग्लैंड कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं जिनके नाम साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में अबतक1054 रन दर्ज हैं।

इन तीनों इंग्लैंड बल्लेबाजों के बाद किंग कोहली का नंबर आता है। कोहली ने अबतक 816 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं। पाकिस्तान के कप्तान ने रचा बड़ा इतिहास, धोनी और राणातुंगा के बाद किया ये कारनामा

हैरानी की बात ये है कि पांचवें नंबर पर भी इंग्लैंड के खिलाड़ी का बोलबाला है। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली हैं जिनके नाम अबतक 815 रन दर्ज हैं। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

इन आंकड़े को देखा जाए तो कोहली का कंपीटीशन जो रूट से नहीं बल्कि मोईन अली से हैं। अब देखना है इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में क्या कोहली जो रूट से आगे निकल पाएगें या नहीं। वेसे अभी तक जो रूट और कोहली बराबर चल रहे हैं , दोनों खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं। एक तरफ जहां कोहली ने पहले टेस्ट मैच में 49 और 40 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली ने 167 रन बनाए हैं। एक बार फिर शेन वार्न और सचिन तेंदुलकर होगें आमने- सामने, क्रिकेट फैन्स के लिए आई खुशखबरी

वहीं जो रूट ने पहले टेस्ट मैच  की पहली पारी में 124 रन और दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने पहली पारी में 53 रन बनाए थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement