बड़ी खबर: आज होगा विराट कोहली की कप्तानी का सबसे बुरा दिन
22 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गीले आउटफील्ड के चलते भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ का चौथे और आख़िरी टेस्ट के चौथे दिन भी एक गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे पहले के तीन
22 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गीले आउटफील्ड के चलते भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ का चौथे और आख़िरी टेस्ट के चौथे दिन भी एक गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे पहले के तीन दिन गीले आउट फील्ड और बारिश के कारण केवल 22 ओवर का खेल ही हो सका है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
फील्ड अंपायर नाइजेल लॉन्ग और रॉड टकर की नज़र में खेल शुरू करने जैसे हालात नहीं थे। क्वींस पार्क ओवल के आउटफ़ील्ड में कई जगह गढ्डे हो गए हैं। स्टेडियम के पास सुपर सॉपर न होने की वजह से स्थिति बहुत खराब हो गई है। जिस तरह के हालात है उन्हें देखकर तो लगता है कि पांचवें और आखिरी दिन भी शायद खेल हो सके। ये भी पढ़ें: धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका
Trending
टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत को 2-0 की अजेय बढ़त हासिल ज़रूर है। लेकिन इस मैच के ड्रॉ होते ही टेस्ट की नंबर-1 की कुर्सी भारत के हाथों से पाकिस्तान के पास चली जाएगी। ब्रेकिंग न्यूज: फिर से वापसी हुई कोच गैरी क्रिस्टन की, भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर
पहले दिन 22 ओवर का ही खेल हो पाया था औऱ वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए थे। जिसके बाद बारिश ने खेल को रोक दिया और फिर अंपायर ने पहले लंच की घोषणा कर दी। इसके बाद फिर खेल नहीं हो सका।