Advertisement

BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली तोड़ेंगे गांगुली और धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड

18, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कानपुर में 22 सितंबर से होने वाला है। ऐसे में इन 3 टेस्ट मैचों के दौरान कई रिकॉर्ड बननें वाले हैं। PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 18, 2016 • 13:29 PM
BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कोहली तोड़ेंगे गांगुला और धोनी का यह बड
BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कोहली तोड़ेंगे गांगुला और धोनी का यह बड ()
Advertisement

18, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कानपुर में 22 सितंबर से होने वाला है। ऐसे में इन 3 टेस्ट मैचों के दौरान कई रिकॉर्ड बननें वाले हैं। PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें

# कप्तान के तौर पर लगातार दफा सर्वाधिक टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कोहली तोड़ेंगे: भारत के 4 कप्तानों ने कप्तान के तौर पर लगातार 3 टेस्ट सीरीज दर्ज करने में सफलता पाई है। सबसे पहले ऐसा कारनामा महान अजित वाडेकर ने साल 1971- 73 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को हराया था। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

Trending


दूसरे नंबर पर गांगुली ने भी ऐसा कारनामा किया था गागुली ने अपने नेतृत्व  भारत को बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे को हराया था।  इसके साथ – साथ धोनी भी इस ऐतिहासिक लिस्ट में शामिल हैं। धोनी ने इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर इस कारनामें को अंजाम दिया था। एबी डीविलियर्स इस गेंदबाज को खेलने से खौंफ खाते हैं, खुलासा

अब अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ घेरलू सीरीज को जीत जाते हैं तो लगातार बार सर्वाधिक सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना देंगे। कोहली ने श्रीलंका, साउथ अफ्रीका  और वेस्टइंडीज की टीम को हराकर इस लिस्ट में धोनी, वाडेकर, गांगुली के साथ बने हुए हैं। अब कोहली के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनानें का यह शानदार अवसर है। #BREAKING: रोहित शर्मा पर गिर सकती है गाज, पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

# रॉस टेलर और केन विलियमसन तोड़ सकते हैं महान मार्टिन क्रो का रिकॉर्ड: केन विलियमसन ने अबतक 52 टेस्ट मैचों में कुल 95 पारियों को मिलाकर 4393 रन 51.08 की बल्लेबाजी औसत के साथ रन बनाए हैं। विलियमसन ने 14 शतक और 22 अर्धशतक जमाए हैं तो वहीं एक दफा दोहरा शतक भी ठोके हैं। विलियमसन के लिए भारत के खिलाफ यह सीरीज नए – नए रिकॉर्ड बनानें वाला होगा। अबतक विलियमसन ने टेस्ट करियर में 14 शतक जमाए हैं, भारत के खिलाफ सीरीज में यदि विलियमसन 3 शतक जमाने में कामयाब हो जाएगें तो न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनानें वाले बल्लेबाज की बराबरी कर सकते हैं। इस समय न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक शतक टेस्ट क्रिकेट में जमाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो के नाम है। क्रो ने अपने टेस्ट करियर में 17 शतक जमाए हैं। वैसे इस सीरीज में रॉस टेलर यकिनन मार्टिन क्रो के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रॉस टेलर के नाम 15 शतक दर्ज हैं यदि टेलर भारत के स्पिन गेंदबाजों को झेल लेते हैं तो न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगें। BREAKING: शकिब अल हसन औऱ उनकी वाइफ का हेलीकाप्टर हुआ क्रैश..बुरी खबर

# भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका- न्यूजीलैंड की टीम ने अबतक भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में हुए टेस्ट सीरीज को न्यूजीलैंड को 2- 0 से अपने नाम किया है। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने कमजोर टीम के साथ सीरीज जीत दर्ज की है लेकिन इस बार न्यूजीलैंड  शानदार टीम के साथ भारत का दौरा करने आई है। पहली बार न्यूजीलैंड की टीम ने भारत का दौरान साल 1955  किया था तब से न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में 10 दफा टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। लेकिन दुर्भाग्य से एक भी बार कीवी टीम भारत से जीतने में नाकाम रही है। हालांकि 2 दफा सीरीज (1969 और साल 2003) को ड्रा करने में सफल रही है। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

# भारत के पास अपने घरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीतने का मौका- न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का शुभारंभ 22 सितंबर से होगा। ऐसे में भारत की टीम न्यूजीलैंड को अपने घर में तीनों टेस्ट मैचों में हराकर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाना चाहेगी। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 2- 0 से हराया था। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साल 1955- 56 में भारत ने न्यूजीलैंड को अपनी धरती पर 5  टेस्ट मैचों की सीरीज में 2- 0 से हराया था तो वहीं साल 2012 में भारत के दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने एक बार फिर 2- 0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।

वैसे न्यूजीलैंड में खेलते हुए भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3- 1 से हराया था। इस सीरीज में भारत के कप्तान थे मंसूर अली ख़ान पटौदी। BREAKING: राहुल द्रविड़ नहीं इस दिग्गज का साथ मिलता है रहाणे को

# आर. अश्विन के पास सबसे तेज 200 विकेट चटकाने का मौका- वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बारिश ने अश्विन को यह बड़ा रिकॉर्ड बनानें से रोक दिया था। अब अश्विन के पास इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को बनानें का शानदार अवसर है। अश्विन ने अबतक 36 टेस्ट मैचों में कुल 193 विकेट चटका चुके हैं। वैसे इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट ने 36 टेस्ट मैचों में भी 200 विकेट चटकाए थे। यदि कानपुर में अश्विन 7 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो अश्विन एशिया के पहले गेंदबाज बन जाएगें जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी 200 विकेट चटकाए हैं तो वहीं दूनिया के दूसरे गेंदबाज भी बन जाएगें।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS