Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली ने की 100 करोड़ की डील, सचिन, धोनी को छोड़ा बहुत पीछे

फरवरी 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेंट के कप्तान विराट कोहली ने एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ की डील साइन की है। इस डील को साइन करते ही विराट कोहली भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 20, 2017 • 22:56 PM
विराट कोहली इमेज
विराट कोहली इमेज ()
Advertisement

फरवरी 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेंट के कप्तान विराट कोहली ने एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ की डील साइन की है। इस डील को साइन करते ही विराट कोहली भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो एक ब्रांड के लिए 100 करोड़ की भारी रकम लेंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने नीलामी के दौरान किया बड़ा एलान

आपको बता दे कि कोहली ने स्पोर्ट्स औऱ लाइफस्टाइल ब्रांड प्यूमा के साथ आठ साल का करार किया है।

Trending


उल्लेखनीय है कि विराट कोहली से पहले इतनी बड़ी रकम जमैकन स्प्रिनर यूसैन बोल्ट-असाफा पॉवेल, फ्रेच फुटबॉलर थिएरी हेनरी-ओलिवर जिराड के साथ की थी।

कोहली ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर अपने फैंस को इस डील की जानकारी दी है।

एंडोर्समेंट डील के मुताबिक कोहली को 1 साल में 12-14 करोड़ की तय राशि मिलेगी। वहीं इस करार को लेकर कोहली का कहना है कि प्यूमा जैसे ब्रांड के साथ जुड़ना उनके लिए फक्र की बात है। उन्होंने कहा कि 'मैं और प्यूमा लंबी पार्टनरशिप के लिए कमिटेड हैं। कंपनी को जिस तरह की पॉपुलैरिटी मिली है, उससे मैं काफी इम्प्रैस्ड हूं। प्यूमा ने कम समय में अपनी खास जगह बनाई है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें विराट कोहली का वो ट्वीट जिसमें उन्होंने इस डील की जानकारी दी

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement