आईपीएल 7 : कोलकाता बना चैंपियन, पंजाब 3 विकेट से हारा

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:13 IST

1 जून ( बेंगलुरु) । मनीष पांडे की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराकर आईपीएल 7 की चैंपियन बन गई। कोलकाता दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है। कोलकाता की इस जीत के हीरो मनीष पांडे रहे जिन्होंने 50 बॉलों में 7 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 94 रन के बेहतरीन पारी खेली। मनीष पांडे को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोलकाता ने 3 बॉल बाकी रहते ही 200 रन बनाकर जीत अपने नाम करी। 16 मैचों में 660 रन बनाने के लिए रॉबिन उथप्पा को ओरेंज कैप ट्रॉफी दी गई।

जीत के लिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत काफी खराब रही। औरेंज कैप होल्डर रॉबिन उथप्पा केवल 5 रन ही बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए मनीष पांडे ने कप्तान गौतम गंभीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 53 रन की पारी खेली। गौतम गंभीर ने 17 बॉलों में 23 रन की पारी खेली। गंभीर के अलावा युसुफ पठान ने 4 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। युसुफ पठान के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन (12) , रयान टेन दशकाटे (4) और सूर्यकुमार यादव (5) की छोटी-छोटी पारियां खेली। अंत में पीयूष चावला ने 5 बॉलों में 13 रन की जिताऊ पारी खेली। पीयूष चावला ने परविंदर अवाना की बॉल पर विजयी चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पंजाब की तरफ से करनवीर सिंह ने 4 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट और मिचेल जॉनसन ने 41 रन देकर दो विकेट लिए। 

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पंजाब की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में शानदार सेंचरी लगाने वाले वीरेंद्र  सहवाग केवल 7 रन हीं बना सके। सहवाग के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान जॉर्ज बैली भी केवल 1 ही रन बना पाए। पंजाब को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिए मनन वोहरा औऱ ऋद्धिमान साहा ने शानदार पारियां खेली। मनन वोहरा ने 52 बॉलों में 6 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से 67 रन और साहा ने 55 बॉलों में 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 115 रन की पारी खेली। वोहरा और शाहा ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी करी। साहा आईपीएल 2014 में सेंचुरी मारने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। अंत में आए ग्लैन मैक्सवैल (0) खाता भी नहीं खोल पाए और मिलर ने 1 रन बनाया।  कोलकाता की तरफ से पीयूष चावला ने 2 और सुनील नरीन और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया। 

पंजाब : 199/4 (20 ओवर)
कोलकाता : 200/7 ( 19.3 ओवर)
मैन ऑफ द मैच :  मनीष पांडे (94)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें