आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक का इंतजार कर रहा पीसीबी

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

कराची/नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जून में होने वाली आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक का इंतजार कर रहा है जिसके बाद उसे उम्मीद है कि बीसीसीआई इन दोनों बोर्ड के बीच सात साल के लिये श्रृंखलाओं के समझौता पत्र के बारे में घोषणा करेगा।

पीसीबी और उसके अध्यक्ष नजम सेठी को पूर्व कप्तान जावेद मियादाद सहित विभिन्न पक्षों से आलोचना का सामना करना पड़ा था। इन सभी ने उस समझौते पर संदेह व्यक्त किया था जिसके बारे में पीसीबी ने दावा किया था कि उसने बीसीसीआई के साथ छह द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिये हस्ताक्षर किये हैं।

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये गये है और बीसीसीआई की तरफ से भारतीय बोर्ड के सचिव संजय पटेल ने हस्ताक्षर किये लेकिन वे जून में होने वाली आईसीसी वाषिर्क बैठक के बाद इस करार के बारे में विस्तार से बताएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें