केकेआर के पास बेस्ट बॉलिंग अटैक : पीयूष चावला
29 मई (कोलकाता) । कोलकाता की टीम पंजाब को रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। इस जीत में अहम रोल टीम के बॉलरों ने निभाया। बुधवार को इस शानदार जीत के बाद टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला का मानना है कि उनकी टीम के पास आईपीएल के बेस्ट बॉलिंग लाइऩअप है।
ईडन गार्डन में मिली इस जीत के बाद संवाददाताओं के साथ बात करते हुए पीयूष ने कहा कि वह इस मैच में अपने प्रदर्शन से भी संतुष्ट हैं।
पीयूष ने कहा कि आप कह सकते हैं कि हमारे पास बेस्ट बॉलिंग लाइनअप है क्योंकि हमारे पास क्वालिटी बॉलर्स है। हमारे पास सुनील नरीन है, सबसे तेज ब़ॉलरों में से एक मॉर्नी मॉर्कल है और शाकिब अल हसन हैं जो मेरे और उमेश यादव के अलावा बीच के ओवरों में अहम रोल निभाते हैं। ज्यादातर टीमें चार तेज बॉलरों और एक पार्ट टाइम बॉलर के साथ खेलती हैं लेकिन हमारी टीम में पांच मेन बॉलर हैं, जिससे बड़ा फर्क पड़ता है।
लोग कहते हैं कि ट्वंटी बैट्समैन का खेल हैं लेकिन चाहे आप 250 रन का स्कोर क्यों ना खड़ा कर दें औऱ आपके पास अच्छे बॉलर नहीं है तो आप उस स्कोर को नहीं बचा सकते।
चावला ने पंजाब के खिलाफ 9 ब़ॉलों में 17 रन की पारी खेली थी और 23 रन देकर 1 विकेट लिया था। अपने इस प्रदर्शन से वह काफी खुश हैं। पीयूष ने कहा कि मैं खुश हूं कि पिछले कुछ मैच नहीं खेलने के बाद मैनें शानदार वापसी करी है। मैनें कुछ रन भी बनाए है खतरनाक खिलाड़ी डेविड मिलर का विकेट भी लिया। मैं अपने पूरे प्रदर्शन से काफी खुश हूं।
टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए चावला ने कहा कि लगातार 8 मैच जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। एक टीम के तौर पर हम एक रोल पर हैं और हमें इस पर बहुत गर्व है।