क्रिकेट में भ्रष्टाचार से दुखी है सचिन तेंदुलकर

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:15 IST

सिंगापुर/नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)।क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की रगो में क्रिकेट अब भी खुन बनकर भहता है इसलिए क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार को लेकर सचिन दुखी है, इसी संबंध में आईसीसी द्वारा की जा रही जांच को काफी महत्वपूर्ण कहा है। उनका मानना है कि प्रशंसक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने के हकदार है।

पिछले साल ही अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर ने पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि संबंधित लोग वास्तव में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं क्योंकि खेल के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि लोगों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिले। तेंदुलकर का इशारा आईसीसी की मौजूदा जांच से था जिसमें कुछ खिलाड़ियों की गवाही मीडिया को लीक होने से विवाद पैदा हो गया है।

यहां प्रचार के सिलसिले में आए तेंदुलकर संन्यास लेने के बाद पहली बार बल्ला थामने को लेकर उत्साहित हैं और इस नुमाइशी मैच में वह ब्रायन लारा के साथ खेलेंगे। तेंदुलकर और लारा एमसीसी की 200वीं सालगिरह पर मेलबर्न क्रिकेट क्लब के लिए खेलेंगे। तेंदुलकर की कप्तानी वाली टीम पांच जुलाई को वनडे मैच में विश्व एकादश से खेलेगी जिसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिंगापुर तेजी से उभर सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने का मुझे कोई कारण नजर नहीं आता। हमने सिंगापुर में जब भी खेला है, यहां के लोगों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें