गेंदबाज रणनीति पर अमल नहीं कर सके-द्रविड

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

मुंबई, 26 मई (हि.स.)। आइपीएल-7 के प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही राजस्थान रायल्स के मेंटर राहुल द्रविड ने कहा कि उनके गेंदबाज रोमांचक मुकाबले में रणनीति पर अमल नहीं कर सके। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, इस तरह का नतीजा निराशाजनक है लेकिन मुंबई को श्रेय दिया जाना चाहिये।
14.3 ओवर में 195 रन बनाना वाकई बडी उपलब्धि है। यह अच्छी विकेट थी लेकिन हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके। हमने सही दिशा में गेंदबाजी नहीं की। द्रविड के अनुसार दो ओवर से भी कम समय में मैच मुंबई के पक्ष में चला गया। आदित्य तारे ने जेम्स फाकनेर को छक्का लगाकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।

मेंटर द्रविड ने कहा कि उनके पास कोरी एंडरसन के रुप में शानदार फार्म में चल रहा बल्लेबाज था जिसने 44 गेंद में नाबाद 95 रन बनाये। हम अगर प्रति ओवर 7.8 या 10 रन भी देते तो जीत सकते थे लेकिन वे हर ओवर में 15.16 रन बनाते रहे। उन्होंने कहा, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जब अंबाती रायुडू और एंडरसन क्रीज पर थे, तब हमने 12.15 गेंद के भीतर 50 रन दे डाले। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे।

राहुल द्रविड ने कहा कि हमारी गेंदबाजी औसत से भी कम रही जिसका फायदा मुम्बई के बल्लेबाजों ने उठाया। द्रविड ने मुम्बई के बल्लेबाजों को जीत का श्रैय दिया और कहां आज उनका ही दिन था।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें