गंभीर ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था खिताब जीतेंगे

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:11 IST
()

बंगलुरु, 02 जून (हि.स.)। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि पहले सात मुकाबले में उनकी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनकी टीम आईपीएल सात का खिताब भी जीत पाऐगी। लेकिन इसका पूरा श्रेय सारी टीम को जाता है। पहले सात मैचों में से पांच में हारने वाले केकेआर ने इसके बाद लगातार नौ मैच जीते जिनमें फाइनल भी शामिल हैं। इसके लिये उसे 15 करोड़़ रुपये का चैक मिला।

गंभीर ने बहुत अधिक लोगों ने नहीं सोचा होगा कि हम खिताब जीतेंगे। हमारे खिलाड़ियों ने दबाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है। केकेआर ने मनीष पांडे की 94 रन की पारी की मदद से फाइनल में 200 रन का लक्ष्य हासिल किया। इस बारे में गंभीर ने कहा कि इस मैदान पर स्कोर का बचाव करना मुश्किल था।
गंभीर ने कहा कि हम पांच ओवर में 50 या 60 रन बनाना चाहते थे। मनीष ने बेहतरीन पारी खेली। यूसुफ (पठान) ने अच्छे शाट लगाये जबकि पीयूष चावला ने महत्वपूर्ण छक्का लगाया। उनकी तरफ से रिद्धिमान साहा ने अविश्वसनीय पारी खेली लेकिन मनीष ने बेबाक पारी खेली। किंग्स इलेवन के कप्तान जार्ज बैली ने केकेआर और विशेषकर पांडे को उनकी पारी के लिये बधाई दी लेकिन साथ ही कहा कि अपनी टीम के फाइनल तक के सफर से वह खुश हैं। बैली ने कहा, हमारे पास खास खिलाड़ियों की टीम है। हमारे लिये बेहतरीन टूर्नामेंट रहा और हमारे खिलाड़ी गर्व से सिर ऊंचा कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें