चेन्नई के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्ली
नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.) । आईपीएल-7 में अब तक संघर्ष कर रही दिल्ली की टीम आज यहां अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उतरेगी। दिल्ली का अब तक का सफर बहुत ही मायूसी भरा रहा है और जब वह चेन्नई के खिलाफ खेलेगी तो उसका लक्ष्य जीत की पटरी पर लौटना होगा।
दिल्ली की टीम चार अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर पहुंच चुकी है और उस पर फिर फिसड्डी बनने का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी ओर चेन्नई की टीम लगातार पांच मैच जीतकर दस अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच अबु धाबी में खेले गए पिछले मैच में चेन्नई की टीम ने 93 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में चेन्नई ने सात विकेट पर 177 रन बनाए थे और इसके जवाब में दिल्ली की टीम 84 रन पर ही ढ़ेर हो गई थी। चेन्नई की रनों के लिहाज से टूर्नामेंट के इतिहास में वह सबसे बड़ी जीत थी।
आईपीएल के सातवें संस्करण के लिए दिल्ली की टीम को पूरी तरह नए सिरे से तैयार किया गया था लेकिन टीम के अब तक के प्रदर्शन को देखा उसे नई बोतल में पुरानी शराब ही कहा जा सकता है। टीम छह में से चार मैच गंवा चुकी है और नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा। दिल्ली को टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन अगले मैच में उसने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर जीत की राह पकड़ ली। टीम को फिर चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम ने मुंबई इंडियंस को हराया लेकिन फिरोजशाह कोहला में राजस्थान रॉयल्स के हाथों शिकस्त खा बैठी।
दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के जे.पी डुमिनी हैं जिनके खाते में छह मैचों से 212 रन हैं। वह आईपीएल-7 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। मुरली विजय ने 134, दिनेश कार्तिक ने 106 और क्विंटन डी कॉक ने 106 रन बनाए हैं। कप्तान केविन पीटरसन उंगली की चोट के कारण पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे और उनके खाते में तीन मैचों से 56 रन हैं। रॉस टेलर ने तीन मैचों में 55 रन बनाए हैं। टेलर और पीटरसन के अलावा केदार जाधव, मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी ने भी अभी तक निराश किया है।
जहां तक चेन्नई का सवाल है तो किंग्स इलेवन पंजाब से पहला मैच हारने के बाद टीम ने लगातार पांच मैच जीते हैं। महेन्द्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली यह टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है। उसके बल्लेबाज जहां रन बरसा रहे हैं वहीं गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। चेन्नई के लिए ड्वेन स्मिथ ने 256 और ब्रैंडन मैकुलम ने 249 रन बनाए हैं। ये दोनों बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा सुरेश रैना, कप्तान धौनी और रवीन्द्र जडेजा ने भी उपयोगी प्रदर्शन किया है। वहीं मोहित शर्मा और जडेजा सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं। दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है और ऐसे में दिल्ली के लिए जीत की पटरी पर लौटना आसान नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील