चेन्नई के खिलाफ प्रतिष्ठा बचाने उतरेगा बेंगलूरु

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

बेंगलूरू, 24 मई (हि.स.)। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु आईपीएल-7 के आज अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ सम्मान बचाने के लिए खेलेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों कल 30 रन से हार के बाद आरसीबी की प्लेआफ खेलने की उम्मीदें ध्वस्त हो गई। युवराज सिंह को 14 करोड़ रुपये में खरीदने वाले टीम मालिक विजय माल्या को इससे करारा झटका लगा होगा।

गत आईपीएल में 600 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली भी इस बार बुरी तरह फ्लाप रहे। आरसीबी की बल्लेबाजी सबसे मजबूत मानी जा रही थी लेकिन वही उसकी कमजोर कड़ी साबित हुई है। क्रिस गेल, पार्थिव पटेल का खराब फार्म टीम के लिए चिंता का सबब रहा है और युवराज पर अधिक निर्भरता का उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक बनाकर फार्म में वापसी की लेकिन वह अपनी फॉर्म में निरंतरता नहीं रख पाए । आरसीबी कल चेन्नई को हराकर टूर्नामेंट से सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगा लेकिन महेंद्र सिंह धौनी की टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह आसान नहीं लगता।

चेन्नई प्लेऑफ में जगह बना चुका है लेकिन उसका इरादा कल सनराइजर्स हैदराबाद से मिली छह विकेट से हार से उबरकर जीत की राह पर लौटने का होगा। वे आरसीबी से 18 मई के मैच में मिली हार का बदला भी चुकता करना चाहेंगे। चेन्नई आज का मैच जीतकर पॉइंट टेबल में नंबर दो की सीट पक्का करना चाहेगी। 2 मैचों में चेन्नई की बल्लेबाजी में वो धार नहीं दिखी जो पहले थी। ड्वेन स्मिथ को संभलकर शुरूआत देनी होगी और बड़ा स्कोर करना होगा। सुरेश रैना आऱसीबी के खिलाफ सेंचुरी जमाने के बाद हैदराबाद के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे।  डेविड हसी और महेंद्र सिंह धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन हाफ सेंचुरी मारी थी।  इससे दोनों मनोबल जरूर बढ़ा होगा। पिछले दो मैचों में चेन्नई के गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए हैं। मोहित शर्मा, बैन हिलेफ्नहॉस, ईश्वर पांडे जैसे तेज गेंदबाज विकेट नहीं ले पाए हैं और आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी भी असफल रही है।  

टीमें: 
चेन्नई (से): ड्वेन स्मिथ, फैफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, डेविड हसी, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ बल्लेबाज), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जॉन हेस्टिंग्स, मोहित शर्मा, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, बेन हिल्फेनहॉस, आशीष नेहरा, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, बाबा अपराजीत, ईश्वर पांडे, विजय शंकर, रोनित मोरे 

बेगलुरु : क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युवराज सिंह, योगेश ताकावले ,सचिन राणा, मिशेल स्टार्क, अशोक डिंडा, मुथैया मुरलीधरन, अबु नेचिम, यजुवेंद्र चहल, वरुण आरोन, विजय जॉल , रवि रामपॉल, शादाब जकाती, संदीप वारियर, हर्षल पटेल, तन्मय मिश्रा, रिल्ली रोशो, पार्थिव पटेल, एल्बी मोर्कल

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें