चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरू की करो या मरो की हालत

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

18 मई (रांची) ।  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आज करो या मरो के मुकाबले में रांची के मैदान में दो बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को टक्कर देगी। चेन्नई की टीम 10 में से 8 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में नंबर 2 पर है और आज का मैच जीतकर टॉप 4 में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी। बेंगलुरू की टीम 10 में से केवल 4 चार मैच जीती है और अगर उसे टॉप 4 में जगह बनानी है तो उसे कुछ कमाल करके दिखना होगा। 

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल की सबसे संतुलित टीम है। चेन्नई ने इस आईपीएल में केवल दो मैच हारे हैं वो भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ। चेन्नई की टीम ने अभी तक ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया है। बैटिंग में ड्वेन स्मिथ , ब्रैंडन मैकुलम अच्छी फ़ॉर्म हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने और रन बनाने बनाने वाले सुरेश रैना को बड़ी पारी खेलनी होगी। बॉलिंग में मोहित शर्मा औऱ रविंद्र जडेजा शानदर फॉर्म में हैं लेकिन आर अश्विन अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं और विकेट लेने में नाकाम साबित हुए हैं। 

बड़े-बड़े नामों भरी बेंगलुरू की टीम अभी तक वो कमाल नहीं दिखा पाई है जिसकी उससे उम्मीद की जाती है। पिछले आईपीएल में धूम मचाने वाले क्रिस गेल इस सीजन में फेल साबित हुए हैं। टीम के कप्तान विराट कोहली भी रन बनाने में नाकाम रहे हैं। युवराज सिंह ने पिछले दो मैचों में शानदार हाफ सेंचुरी मारकर फॉर्म में वापसी की है। दर्शकों को आज के मैच में भी उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। ए बी डिविलियर्स ने अभी तक के मैचो में अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई है। बॉलिंग में यजुवेंद्र चहल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी को खुश किया है। मिचेल स्टार्क, वरूण एरोन ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन अंत के ओवरों में थोड़े महंगे साबित हुए हैं।  

टीमें 
बेंगलुरू : क्रिस गेल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युवराज सिंह, विजय Zol, सचिन राणा, मिशेल स्टार्क, मुथैया मुरलीधरन, यजुवेंद्र  चहल, अबु नेचिम, एल्बी मोर्कल, अशोक डिंडा (से) बंगलौर , रवि रामपॉल, वरुण आरोन, शादाब जकाती, संदीप वारियर, हर्षल पटेल, तन्मय मिश्रा, योगेश ताकावले, रिले रोसो 

चेन्नई : ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), फैफ डू प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, सैमुअल बद्री, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडे, डेविड हसी, आशीष नेहरा, बेन हिल्फेनहॉस, मैट हेनरी, बाबा अपराजीत, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित अधिक, जॉन हेस्टिंग्स

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें