जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी चेन्नई
दिल्ली डेयरडेविल्स पर मिली जीत से उत्साहित चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के अपने अगले मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को जीतकर चेन्नई अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। दिल्ली डेयरडेविल्स को 93 रन से हराने के बाद दो बार की चैंपियन चेन्नई का आत्मविश्वास लौटा है। पहले मैच में उसे पराजय का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टीमों ने इस आईपीएल में दो मैच खेले है और दोनों के खाते में एक हार और एक जीत
वहीं, 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने पहले मैच में जीत दर्ज की लेकिन अगला मैच किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई। चेन्नई के प्रदर्शन का दारोमदार उसके मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर है।
आईपीएल में 20वां अर्धशतक जमाने वाले सुरेश रैना पर सभी की नजरें होंगी। अनुभवी ब्रेंडन मैकुलम से टीम को हमेशा अच्छी शुरूआत की उम्मीद होती है और उनका साथ देने के लिये ड्वेन स्मिथ हैं। फाफ डु प्लेसिस और रविंद्र जडेजा भी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। इनके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मध्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन को बेताब होंगे। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 15 गेंद में 32 रन बनाये थे।
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में शानदार बैटिंग की थी और 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन उसके गेंजबाद ग्लेन मैक्सवैल और डेविड मिलर को रन बनाने से रोकने में नाकाम रहे थे। बैटिंग में अजिंक्या रहाणे, शेन वॉटसन, संजू सैमसन अच्छी फॉर्म में हैं। पिछले मैच में वॉटसन ने शानदार हाफ सेंचुरी मारी थी जो राजस्थान के लिए एक अच्छा संकेत है। स्टुअर्ट बिन्नी औऱ रजत भाटिया दोनों ही बैट और बॉल दोनों से कमाल दिखा सकते हैं। धवल कुलकर्णी औऱ रिचर्डसन को पिछले मैच को भूलकर इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और चेन्नई के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना होगा।
दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 13 मैच खेले हैं जिसमें से 8 मैचों में चेन्नई को और 5 मैचों राजस्थान को जीत मिली है।
टीमें:
चेन्नई : ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, सुरेश रैना, फैफ डू प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर ), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, पवन नेगी, मोहित शर्मा, बेन हिल्फेनहॉस, मैट हेनरी, बाबा अपराजित, सैमुअल बद्री, मिथुन मन्हास, ईश्वर पांडे, विजय शंकर, रोनित अधिक, जॉन हेस्टिंग्स
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्या रहाणे, अभिषेक नायर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शेन वॉटसन (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, ब्रैड हॉज, रजत भाटिया, जेम्स फॉल्कनर, केन रिचर्डसन, प्रवीण तांबे, धवल कुलकर्णी, इकबाल अब्दुल्ला, टिम साउथी, उनमुक्त चंद, अंकुश बैंस, केविन कूपर, बेन कटिंग, करुण नायर, स्टीवन स्मिथ, दिशांत याग्निक, विक्रमजीत मलिक, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, दीपक हुड्डा, अंकित शर्मा