ट्वंटी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

21 मई । आईसीसी क्रिकेट से फिक्सिंग से बचाने के लिए कड़े कानून बनाए है। लेकिन ऐसा वाकया सामने आया है जिसनें आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में बांग्लादेश में हुए ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप में भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के एक बड़े अधिकारी का इसी साल ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के दौरान एक इंडियन सट्टेबाज से संपर्क की बात सामनें आई है। इस चीज का खुलासा ढाका के एक न्यूज चैनल ने किया है। 

बांग्ला ट्रिब्यून नाम के एक चैनल ने एक ओडिया टेप जारी कर ये खुलासा किया है। इस ओडिया टेप में ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के दौरान एसीएसयू के एक बड़े अधिकारी और इंडियन सट्टेबाज की बातचीत का ज्रिक है। चैनल के अनुसार पुलिस ने अप्रैल में उस सट्टेबाज को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन एसीएसयू के अधिकारी के आग्रह पर उसे छोड़ दिया गया था। एसीएसयू के इस अधिकारी ने पुलिस से कहा था कि वह उसका मुखबिर है।  
 
एसीएसयू के अधिकारी ने ये कहकर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया की प्रतिक्रिया देना आईसीसी का काम है। इस सब पर आईसीसी की तरफ से भई अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें