डिविलियर्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : विराट कोहली
बेंगलुरु/नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। हैदराबाद के खिलाफ मिली रोमांचक जीत का श्रेय एबी डिविलियर्स को देते हुए बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि एबी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। वह लगातार यह दर्शाता रहा है। उसने आज फिर दिखाया कि आखिर क्यों वह किसी भी फॉर्मेट में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज है।
हैदराबाद के 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम ने डिविलियर्स (41 गेंद में नाबाद 89, आठ छक्के, छह चौके) की तूफानी पारी की मदद से 19.5 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की।
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि आज वह दिन था जब मुश्किल हालात के बीच हमें जीत दर्ज करने के लिए किसी से ऐसी पारी की जरूरत थी। मैंने टी20 की जो पारियां देखी हैं यह उनमें सर्वश्रेष्ठ में से एक थी। वह दबाव में भी शानदार शाट खेल रहा था। उन्होंने कहा हमें लगता कि यह बंगलुरु के विकेट के हिसाब से कम स्कोर था। आम तौर पर आपको 170 रन देखने को मिलते हैं। क्रिस गेल ने हमें ठीक ठाक शुरूआत दिलाई। एबी ने जिस तरह की पारी खेली उससे मैच को विरोधी टीम की पहुंच से दूर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील