पीटरसन में अहंकार जैसा कुछ नहीं : डिकाक

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.) । दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने कप्तान पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा है कि पीटरसन की जो छवि बनायी गयी है, वह उनसे अलग हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मेरी इस आईपीएल से पहले कभी केपी से बात या मुलाकात नहीं हुई थी। लोगों ने उनके अहंकार को लेकर काफी बातें की है लेकिन मैंने उनमें ऐसा कुछ नहीं देखा। इसलिए लोग जब उनके बारे में ऐसी बातें करते हैं तो मैं नहीं जानता कि उनका मतलब क्या होता है। उन्होंने कहा कि केपी मैदान पर काफी आक्रामक दिखता है क्योंकि कप्तान को अपने खिलाड़ियों को चौकन्ना रखना होता है।

डि काक ने स्वीकार किया कि वह पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की तुलना में डेयरडेविल्स के साथ अधिक सहज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके आसपास जाने पहचाने चेहरे हों तो मदद मिलती है। मैं गैरी (कर्स्टन) और रोब (सहायक कोच रोब वाल्टर्स) के रहने से काफी सहज महसूस करता हूं। भाग्यशाली हूं कि जिन लोगों को मैं जानता हूं वे मेरे आसपास हैं।" डि काक ने कहा, ‘‘सनराइजर्स के सहयोगी स्टाफ में काफी ऑस्ट्रेलियाई थे। मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि मैं हैदराबाद में असहज था।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें