पीसीबी के बीसीसीआई के साथ समझौते पर मियांदाद को संदेह
करांची/नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद ने नजम सेठी की अगुवाई वाले पीसीबी के बीसीसीआई के साथ 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिये समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने के दावे पर संदेह व्यक्त किया है। मियादाद ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस समझौते पत्र का क्या महत्व है क्योंकि बीसीसीआई में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है और कोई यह नहीं जानता कि श्रीनिवासन आगे भी सत्ता में रहेंगे या नहीं।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से सेठी की अगुवाई वाली पीसीबी भी तदर्थ आधार पर काम कर रही है और उनका मुख्य काम चुनाव करवाने हैं, इसलिए उन्होंने किसी अन्य बोर्ड के साथ जो समझौते किये हैं उनकी कोई वैधता ही नहीं है।’’ इस पूर्व कप्तान ने कहा कि जहां पीसीबी ने समझौते पत्र पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की है वहीं बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। कहा कि यह अजीबोगरीब है कि इस समझौते पत्र को लेकर बीसीसीआई के किसी अधिकारी ने प्रतिक्रिया नहीं की और उन्होंने कोई विज्ञप्ति भी जारी नहीं की।
पीसीबी समझौते पत्र का हवाल देकर कहा कि पाकिस्तान अगले साल तटस्थ स्थान पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेजबानी करेगा। इसके बाद पांच द्विपक्षीय श्रृंखलाएं होंगी जिनमें तीन की मेजबानी पाकिस्तान और दो की भारत करेगा। सेठी ने शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष पद गंवा दिया क्योंकि इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद जका अशरफ फिर से बोर्ड प्रमुख बन गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील