पहली जीत के लिए मुंबई देगी हैदराबाद को टक्कर
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस पहले चरण के अपने आखिरी मैच में आज हैदराबाद पर जीत दर्ज कर आईपीएल 7 में खाता खोलने उतरेगी। भारत में टूर्नामेंट का अगला चरण शुरू होने से पहले अपना सम्मान बचाने का मुंबई के पास यह आखिरी मौका है। आईपीएल 7 का यूएई में होने वाला यह आखिरी मैच है। अगर मुंबई आज का मैच हार जाती है तो वह अकेली ऐसी टीम होगी जो वहां एक मैच भी नहीं जीती।
अब तक चारों मैच हारकर आठ टीमों की लीग में आखिरी स्थान पर काबिज मुंबई आज के मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है जहां उसका सामना हैदराबाद से है जो चार में से तीन मैच हार चुका है। टीम में बड़े बड़े नामों के होने के बावजूद मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया है। रोहित शर्मा,माइक हसी, कोरी एंडरसन और काइरोन पोलार्ड एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी लय में नहीं है । अंबाती रायुडू मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाये हैं। मुंबई को कल सभी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो इंडिया के जहीर खान और हरभजन सिंह को अपना सारा अनुभव लगाना होगा। लसिथ मलिंगा किफायती भी रहे हैं और उन्हें विकेट भी मिले हैं लेकिन बल्लेबाजी क्रम को झकझोर नहीं पाये हैं। वह पहले मैच के बाद ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। मुंबई को गेंदबाजों को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद के आरोन फिंच और डेविड वार्नर ही टूर्नामेंट में छाप छोड़ सके हैं। टीम उन पर काफी हद तक निर्भर है और ऐसे में कप्तान शिखर धवन को उनका बोझ कुछ कम करना होगा। शिखर धवन में पिछले कुछ मैचों में रन तो बनाए हैं लेकिन एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। मिडल ऑर्डर में लोकेश राहुल, वाय वेणुगोपाल राव और डेरेन सैमी को अहम भूमिका निभानी होगी। बॉलिंग में है। तेज गेंदबाज डेल स्टेन और स्पिनर अमित मिश्रा अभी तक वैसा खेल नहीं दिखा पाए हैं जिसकी उनसे उम्मीद है।
टीमें
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), माइकल हसी, सुशांत मराठे, अंबाती रायुडू, काइरोन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, बेन डुबो देना, जोश हैजलवुड, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, श्रेयस गोपाल, जलज सक्सेना, सीएम गौतम (विकेटकीपर), क्रिसमर संतोकी, मर्चेंट डी लेंग, जसप्रीत बुमराह, अपूर्व वानखेड़े, पवन सुयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन (कप्तान), डेल स्टेन, डेविड वार्नर, डैरेन सैमी, अमित मिश्रा, आरोन फिंच, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ब्रेंडन टेलर, मोइसिस हेनरिक्स, वेणुगोपाल राव, जेसन होल्डर, एस अनिरुद्ध, मनप्रीत जुनेजा , केएल राहुल, अमित पॉनिकर, नमन ओझा, रिकी भुई, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद, परवेज रसूल, प्रशांत परमेश्वरम, कर्ण शर्मा.
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील