फाइनल में एंट्री के लिए पंजाब और कोलकाता की टक्कर

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

27 मई (कोलकाता) । ईडन गार्डन में होने वाले आईपीएल 7 के क्वालिफायर 1 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलाकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल में सीट पक्की करने के लिए जंग होगी। इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में एंट्री कर लेगी और हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 में एलमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी। मतलब आज के मैच में हारने वाली टीम के पास फाइनल में एंट्री करने का एक और मौका होगा। पंजाब ने लीग राउंड के 14 मैचों में से 11 मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि कोलकाता को 14 में 9 मैचों में जीत मिली थी और पॉइंट टेबल पर वह नंबर 2 पर रही। 

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का सफर अभी तक काफी शानदार रहा है। पंजाब विरोधी टीमों को रौंदती हुए प्लेऑफ में पहुंची है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने जिस भी खिलाड़ी को मौका दिया उसी खिलाड़ी ने कमाल कर के दिखाया। बैटिंग में वीरेंद्र सहवाग, मनन वोहरा,ग्लेन मैक्सवैल ,डेविड मिलर, शॉन मार्श औऱ कप्तान जॉर्ज बैली अच्छी फॉर्म में हैं। आज भी इन बल्लेबाजों धमाल कर के दिखाना होगा। बॉलिंग में मिचेल जॉनसन,संदीप शर्मा, ऋषि धवन और अक्षर पटेल अच्चई लय में हैं। पंजाब की टीम आज भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगी। 

कोलकाता की टीम ने प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री ही नहीं की बल्कि पॉइंट टेबल पर भी नंबर 2 पर अपनी सीट पक्की करी। शुरूआत में काफी मैच हारने के बाद कोलकाता की टीम ने लगातार जीत दर्ज करी । टीम की बैटिंग की बात की जाए तो रॉबिन उथप्पा ने 14 मैचों में 613 रन बनाए हैं और वह ओरेंज कैप होल्डर है। उनके अलावा कप्तान गौतम गंभीर ने भी पिछले मैचों  में शानदार बैटिंग की है। हैदराबाद के खिलाफ 72 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को नंबर दो पर पहुंचाया था और शाकिब अल हसन ने बॉल और बैट दोनों से कमाल किया है। बॉलिंग में सुनील नरीन ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए और ओरेंज कैप होल्डर हैं। उनके अलावा पीयूष चावला, मॉर्नी मोर्कल और उमेश यादव ने भी बेहतरीन बॉलिंग की है। 

इस आईपीएल में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं जिसमें से एक मैच में कोलकाता और एक मैच में पंजाब को जीत हासिल हुई। आज के मैच में जो भी हो लेकिन मैच पूरा पैसा वसूल रहने वाला है। 

टीमें: 

कोलकाता : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, रेयान टेन दशकाटे,  सूर्यकुमार  यादव, मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव, सुनील नरीन, विनय कुमार, पीयूष चावला, जाक कालिस, मनविंदर बिसला, कुलदीप यादव, वीर प्रताप सिंह, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, सायन मंडल, पैट कमिंस, देवव्रत दास 

पंजाब : मनन वोहरा, वीरेंद्र सहवाग, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली (कप्तान), अक्षर पटेल, ऋषि धवन, मिशेल जॉनसन, लक्ष्मीपति बालाजी, संदीप शर्मा, परविंदर अवाना, करनवीर  सिंह, शिवम शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शॉन मार्श, गुरकीरत  सिंह मान, मनदीप सिंह, अनुरीत सिंह, बेउरन  हेन्ड्रिक्स, मुरली कार्तिक, शार्दूल ठाकुर  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें