बारिश के कारण पहला प्लेआफ मैच रद्द हुआ
कोलकाता, 27 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत मंगलवार को ईडन गार्डंस में कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाला मुकाबला रद्द कर दिया गया। कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब टीमों के बीच होने वाला पहला प्लेआफ मुकाबला बारिश के कारण बुधवार के लिए स्थगित कर दिया गया।
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा, मैच रेफरी रोशन महानामा ने बारिश के कारण मैच स्थगित करने की घोषणा की है। महानामा ने अंपायरों के साथ मैदान का मुआयना करने के बाद यह निर्णय लिया। अब यह मैच बुधवार को खेला जाएगा। ईडन गार्डंस में ही बुधवार को यह मैच अपराह्न चार बजे से शुरू होगा।
मंगलवार के लिए खरीदे गए टिकट बुधवार को भी वैध रहेंगे। यदि बुधवार को भी मैच एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द हो जाता है, उस दशा में दर्शकों को टिकट की कीमत वापस की जाएगी। बारिश के कारण दोनों टीमें सोमवार को अभ्यास नहीं कर सकीं। बुधवार को मैच यदि रद्द हो जाता है, तो शीर्ष स्थान के साथ क्वालिफाइ करने वाली टीम किंग्स इलेवन को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप