बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ को अनिश्चितकाल के लिये किया निलंबित

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.) । आईपीएल के विवादित पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अध्यक्ष घोषित किये जाने के कुछ घंटे बाद ही बीसीसीआई ने आरसीए को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरसीए के क्रिकेट मामलों को चलाने के लिये एक तदर्थ समिति की नियुक्त भी कर दी है।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, बीसीसीआइ अध्यक्ष ने आरसीए को अनिश्चितकाल के लिये बीसीसीआई गतिविधियों में भागीदारी से निलंबित कर दिया है। यह फैसला संविधान की धारा 32, उप धारा 7 के अंतर्गत लिया गया है, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष के पास उस संघ को निलंबित करने का अधिकार है जो बीसीसीआई के नियम और दिशानिर्देशों के अनुरुप नहीं होती। यह फैसला अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव द्वारा लिया गया।
गौरतलब है कि आरसीए के चुनाव पिछले साल दिसंबर में कराये गये थे लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद परिणाम सीलबंद कर दिये गये थे। काफी सोच विचार के बाद अदालत द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ने आज यहां आखिरकार चुनावों के परिणाम की घोषणा की। मोदी ने काफी बडे अंतर से जीत दर्ज की। मतदान में 33 में से 24 मत मोदी को मिले जबकि उनके खिलाफ खडे होने वाले प्रत्याशी रामपाल शर्मा को महज पांच वोट मिले। मोदी पिछले चार साल से लंदन में रह रहे हैं, उन्हें पिछले साल 19 दिसंबर को हुए आरसीए के चुनावों में लडने की अनुमति दी गयी जो उच्चतम न्यायायल द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की निगरानी में कराये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें