भारत के युवा तेज गेंदबाजों के नाम आईपीएल सात

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। पिछले वर्षों की तरह स्पिनर या विदेशी गेंदबाज आईपीएल में अपना दबदबा बनाते थे, लेकिन इस साल भारत के युवा तेज गेंदबाजों ने इस टी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।आईपीएल सात में अभी तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले छह गेंदबाजों में भारत के चार युवा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (20 विकेट), मोहित शर्मा (18 विकेट), संदीप शर्मा (17 विकेट) और वरुण आरोन (16 विकेट) शामिल हैं। इन चारों गेंदबाजों ने अब तक अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

भुवनेश्वर ने अब तक 6.32 के इकोनोमी रेट और 14.80 की औसत से 20 विकेट लिए हैं, जबकि स्टेन के नाम पर 31.36 की औसत से 11 विकेट दर्ज हैं और उनका इकोनोमी रेट 7.18 हैं। इन दोनों ने समान 12-12 मैच खेले हैं। मोहित शर्मा चेन्नई सुपरकिंग्स में बेन हिल्फेनहास की मौजूदगी के बावजूद उनसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के शानदार अभियान में संदीप शर्मा का भी अहम योगदान रहा है।

आलम यह है कि वह अपने प्रदर्शन से टीम के स्टार गेंदबाज मिशेल जानसन पर हावी हो गए हैं। संदीप ने अब तक नौ मैचों में 16.76 की औसत और 8.34 के इकोनोमी रेट से 17 विकेट लिए हैं, जबकि जानसन ने 10 मैचों में 30.10 की औसत और 7.85 के इकोनोमी रेट से दस विकेट ही हासिल किए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की गेंदबाजी के अगुआ ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क हैं, लेकिन उनके नाम पर अभी 12 मैच में 13 विकेट दर्ज हैं और उनका इकोनोमी रेट 7.22 हैं।दूसरी तरफ उनके साथी वरुण आरोन ने दस मैच में 16 विकेट हासिल किये हैं। उनका इकोनोमी रेट 8.15 है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें