मैकुलम के आरोप सच नहीं : क्रिस केर्न्स
ऑकलैंड, 30 मई (हि.स.)। मैच फिक्सर’ के रूप में पेश किये जाने से खिन्न न्यूजीलैंड के पूर्व आल राउंडर क्रिस केर्न्स ने आज कहा कि वह अजीब और भयावह स्थिति में हैं और उन्होंने ब्रैंडन मैकुलम और लू विन्सेंट द्वारा आईसीसी को दी गयी गवाही में उनका नाम लेने के लिये उन्हें लताड़ा।
लंदन मैट्रोपोलिटन पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद देश में वापस लौटे केर्न्स ने दोहराया कि उन पर मैकुलम को फिक्सिंग रिंग में हिस्सा बनने की पेशकश किये जाने का आरोप सच नहीं है। 43 वर्षीय केर्न्स ने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड के तीन पूर्व खिलाड़ी - पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल विटोरी और कायले मिल्स - ने भी इस मामले में आईसीसी को बयान दिये हैं, लेकिन इन सभी ने उनका नाम नहीं लिया है।
लंदन में केर्न्स को किसी भी दंडनीय अपराध के लिये आरोपित नहीं किया गया है लेकिन उन्हें बताया गया कि मैकुलम ने उनके खिलाफ गवाही दी है और दावा किया गया है कि इस आल राउंडर ने मार्च 2008 में आईपीएल के दौरान उनसे पेशकश की थी। केर्न्स ने यहां पहंचने के बाद अपने बयान को पढ़ते हुए कहा, कुछ लोगों ने भले ही मीडिया में कुछ भी दावा किया हो,ब्रैंडन मैकुलम ने आईसीसी के एक भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी को इस कथित पेशकश की रिपोर्ट करने से पहले तीन साल का इंतजार किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द