मैनेजमेंट के आराम देने से बिगड़ी मेरी लय : मैक्सवैल
बेंगलुरु/नई दिल्ली, 03जून (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल ने आईपीएल के सातवें चरण में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए संयुक्त अरब अमीरात दौर में धूम मचाई थी शुरुआती मैचों में उन्हीं की बदौलत टीम ने आईपीएल चेन्नई जैसी टीम के को 226 रनो का लक्ष्य देते हुए 23 रनों से विजय हासिल की थी। लेकिन लीग के दूसरे चरण के दौरान उन्हें आगे और भी बेहतर खेलने के लिए आराम दिया गया, लेकिन इसने उनकी लय खराब कर दी। मैक्सवेल मानते हैं कि लय खराब होने के कारण ही वह नॉकआउट स्तर में स्वाभाविक प्रदर्शन नहीं कर सके।
मैक्सवेल ने यूएई चरण में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे और लम्बे समय तक ऑरेंज कैप के दावेदार बने रहे। बाद में हालांकि वह नौ पारियों में सिर्फ 13 के औसत से रन बटोर सके। आराम के बाद जैसे-जैसे टीम फाइनल की तरफ बढ़ी मैक्सवेल अपनी लय खो बैठे आलम ये था कि कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बीते रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में मैक्सवेल खाता तक नहीं खोल सके। मैक्सवैल ने कहा, 'मेरे साथ समस्या यह है कि अगर मुझे एक मैच के लिए भी आराम दिया जाता है तो यह मुझे काफी निराश कर जाता है। मैंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीते मैच में काफी अच्छा खेला था लेकिन दूसरे मैच में मुझे इस टीम के खिलाफ नहीं खिलाया गया। इस बात ने मेरी लय खराब कर दी।'
मैक्सवेल मानते हैं कि टीम प्रबंधन ने अगर उन्हें खिलाना जारी रखा होता तो फाइनल से पहले वह निश्चित तौर पर फॉर्म हासिल कर सकते थे और टीम के लिए अपना योगदान दे सकते थे। मैक्सवेल कहा, 'मुझे बेहतरी के लिए आराम दिया गया, लेकिन इससे मुझे ही नुकसान हो गया। अगर मैं खेलना जारी रखता तो शायद मैं फाइनल तक लय हासिल कर लेता। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन मुझे इस बात की निराशा है कि हम इतने शानदार सफर के बाद भी खिताब नहीं जीत सके।'
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द