मुंबई की पहली जीत, 5 विकेट से हारा पंजाब

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

मुंबई /नई दिल्ली, 03 मई । मुम्बई ने अपनी सरजमि पर आते ही हार के सूखे को खत्म कर पंजाब के विजय रथ को भी रोक दिया। अपने मध्य क्रम के बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर मुम्बई इंडियंस टीम ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने 5 बॉल बाकी रहते ही 170 रन का टारगेट पूरा कर लिया और मैच अपने नाम किया। सीजन सात में मुंबई की यह पहली जीत और पंजाब की पहली हार है ।  कोरी एंडरसन ने बॉल और बैट दोनों से कमाल दिखाया। 25 गेंदों में 35 रन बनाने और एक विकेट लेकर कोरी एंडरसन को मैन ऑफ द मैच बने। 

169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बेन डंक (5) रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए अंबाती रायुडू (8) भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और कुल 23 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद सीएम गौतम (33) ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करी। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 34 बॉलों  पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाए और कोरी एंडरसन ने  25 बॉलों में तीन चौके और दो छक्के की बदौलत 35 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया। अंत में काइरोन पोलार्ड ने ( नॉटआउट 28) और आदित्य तारे (नॉटआउट 16) रन की बदौलत टीम में 19.1 ओवर 170  रन बनाकर जीत हासिल कर ली। दोनों ने मिलकर  15 बॉलों में  44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट लिए और लक्ष्मीपति बालाजी ने एक विकेट  लिया। 

इससे पहले पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब को पहला झटका वीरेंद्र सहवाग (1) के तौर पर लगा। सहवाग रन आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा (19) रन बना कर कुल 24 रन के स्कोर पर आउट हो गए। पंजाब की तरफ से ऋद्धिमान साहा ने 47 गेंदों पर नाबाद 59 रन और ग्लेन मैक्सवैल ने 27 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। कप्तान जॉर्ज बैली (15) और डेविड मिलर (16) रनों की बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।मुंबई की तरफ हरभजन ने दो और लसिथ मलिंगा और कोरी एंडरसन ने एक विकेट हासिल किया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें