मुम्बई के खिलाफ जीत की लय कायम रखना चाहेगा केकेआर
कटक, 13 मई (हि.स.)। पिछले मैच में किंग्स के अवैध किले के भेंदने में कामयाब रहे कोलकता नाइट राइडर्स आईपीएल मैच में बुधवार को गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर जीत की लय कायम रखने उतरेंगे। दोनों टीमों का पिछला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था जिसमें केकेआर ने जीत दर्ज की थी।
टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी केकेआर का मनोबल लगातार दो जीत के बाद बढा है। खासकर पंजाब जैसी मजबूत टीम को हराकर उसके हौसले बुलंद है। केकेआर नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के बाद तालिका में चौथे स्थान पर है। प्लेआफ चरण में प्रवेश की उम्मीदें पुख्ता करने के लिये उसका इरादा जीत दर्ज करने का होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स और पंजाब के खिलाफ कोलकाता के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए गत दोनों मैचों में अर्धशतक बनाये। राबिन उथप्पा और मनीष पांडे ने भी उपयोगी योगदान दिया। गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में कहर बरपा रहे पंजाब के बल्लेबाजों को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया जिससे उनका आत्मविश्वास बढा होगा। अंतिम एकादश में पीयूष चावला और मोर्नी मोर्कल को शामिल करने का केकेआर का फैसला सटीक साबित हुआ।
दोनों गेंदबाजों ने कुल आठ ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट बांटे। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 19 रन देकर तीन और तेज गेंदबाज मोर्कल ने 20 रन देकर दो विकेट लिये। रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण के रहते केकेआर का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द