मैं घर से बाहर नहीं निकलता था : प्रवीण कुमार
12 मई (मुंबई) । आईपीएल 7 में ना बिकने के बाद मुंबई की टीम का हिस्सा बनने वाले प्रवीण कुमार ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल में वापसी की है । प्रवीण कुमार ने नीलामी में नहीं बिकने के पलों को शेयर किया। आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में प्रवीण कुमार ने कहा कि फरवरी में हुई आईपीएल 7 की नीलामी में जब किसी भी टीम में उन्हें नहीं खरीदा था तो वह काफी निराश हुए थे।
उन्होंने कहा कि मैं इस बात से इतना निराश था कि नीलामी के बाद के डेढ़ हफ्ते तक मैं काफी निराश था और मैंने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया था। ये सब कुछ मेरे लिए बहुत हैरान करने वाला था। मै निराश था कि जिस चीज में इतने समय से हिस्सा था मुझे इस बार उसमें खेलने का मौका नहीं मिला।
ऐसा होने के बाद मैंने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया था। मुझे लगता था पता नहीं मुझसे लोग क्या बात करेंगे। समय गुजरने के साथ मैंने धीरे-धीरे घर से बाहर निकलना शुरू किया'प्रवीण ने कहा जब उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ आईपीएल में खेलने के लिए फोन आया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। वह पूरी रात सोये भी नही। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह काफी पॉजिटीव हो गए हैं। चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए जहीर खान की जगह प्रवीण कुमार को मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने का मौका मिला है ।