विजयी चौकाराच्या उद्देशाने राजस्थान उतरणार मैदानात

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:07 IST
()

बंगलुरु/नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। रायल चैलेंजर्स बंगलुरु की हैदराबाद पर जीत के नायक रहे एबी डिविलियर्स का ‘कठिन’ कैच छोड़ने पर निराशा जताते हुए हैदराबाद के लेग स्पिनर करण शर्मा ने कहा कि अगर मैंने यह कैच लपक लिया होता तो शायद मैच हमारे पक्ष में आ जाता। लेकिन यह खेल का हिस्सा है। कभी कभार आप आप ऐसे कैच पकड़ लेते हो तो कभी ये आपके हाथ में नहीं टिकते।

गौरतलब है कि बंगलुरु ने बीती रात चार विकेट की सनीसनीखेज जीत दर्ज की जिसमें डिविलियर्स ने 42 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि करण ने इरफान पठान के ओवर में डिविलियर्स को जीवनदान दिया था जब वह 30 रन पर थे। इस मैच में करण ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किये थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें